हिचकी रोकने के घरेलू उपाय-

  1. गाय का घी एक या दो चम्मच लेने से हिचकी बंद हो जाती है।
  2. सुई की नोक में कालीमिर्च लगाकर उसे जलाएं और तुरंत बुझा दें ।उससे निकलते हुए धुंएं को सूंघने से हिचकी तुरन्त बंद हो जाती है।
  3. कलोंजी (काला जीरा) को पीसकर छाछ में मिलाकर पीने से हिचकी में राहत मिलती है।
  4. पुदीने के पत्तों को अंजीर के साथ चबाकर खाने से कफ, विकार और हिचकी दूर हो जाती है।
See also  बैंगन खाने से क्या स्वास्थ्य लाभ होता है?