हरा-लैंस | मुकुट सक्सेना
हरा-लैंस | मुकुट सक्सेना

हरा-लैंस | मुकुट सक्सेना

हरा-लैंस | मुकुट सक्सेना

चंदन बन में आग लगाकर
हम सुगंध में डूबे हैं
अपनी ही जड़ काट रहे हैं
जाने क्या मंसूबे हैं

सरिताओं की स्वासें टूटी
प्राण गए शैवालों के
धँसी रेत में शंख, सीपियाँ
तल दरके हैं तालों के
पनघट तरसे बूँद-बूँद को
पंछी छाया को तरसे
शनैः-शनैः निःशेष हो रहे
जल, थल, नभचर ऊबे हैं।

READ  मन की पृथ्वी | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

अब करील की कुंजें सपने
कंकरीट के जंगल हैं
था प्रकृति के हाथों मंगल
अपने हाथ अमंगल हैं
तार-तार ओजोन हो गई
और प्रदूषित दिशा-दिशा
फिर भी हरा लैंस पहने हम
कितने बड़े अजूबे हैं

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *