गुलामी | रघुवीर सहाय
गुलामी | रघुवीर सहाय

गुलामी | रघुवीर सहाय

गुलामी | रघुवीर सहाय

मनुष्य के कल्याण के लिए
पहले उसे इतना भूखा रखो कि वह और कुछ

सोच न पाए
फिर उसे कहो कि तुम्हारी पहली जरूरत रोटी है
जिसके लिए वह गुलाम होना भी मंजूर करेगा
फिर तो उसे यह बताना रह जाएगा कि
अपनों की गुलामी विदेशियों की गुलामी से बेहतर है
और विदेशियों की गुलामी वे अपने करते हों
जिनकी गुलामी तुम करते हो तो वह भी क्या बुरी है
तुम्हें रोटी तो मिल रही है एक जून।

READ  उदास साँझ | महेश वर्मा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *