घरौंदा | आरती
घरौंदा | आरती

घरौंदा | आरती

घरौंदा | आरती

बुझने लगी आग
धीरे धीरे ठंडी पड़ती गई उँगलियाँ
पैर की
हाथ की
मैं उसे मुट्ठी में भरने की कोशिश में लगी
सेंक रही थी अपनी ठिठुरती उँगलियाँ
बुझती लौ भभकती है जैसे
वैसे ही भभक रहा था माथा
मैं फूँक मारती रही
खुद को बहलाती रही
यह घरौंदा था
आग का
अब वही नहीं रही

READ  अर्थ | कुमार अनुपम

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *