गीत खुशबू की मशालें हैं
गंध की चिनगारियाँ बोती हुई
किस तरह फिर भला जागेगी नहीं
राह में संवेदना सोती हुई

गीत तो उजली कसौटी है
कसो इस पर स्वयं को पहचान लो
चलो अपनी रीढ़ से पहले जुड़ो
फिर भले कोई नया प्रतिमान लो
गीत दस्तक है किवाड़ों की
चुप्पियों में चेतना बोती हुई

See also  दौड़ गए विपरीत दिशा में | माधव कौशिक

गीत पूरब की दिशा भी है
रोज सूर्योदय सँजोए आस का
रात कितनी भी अँधेरी हो भले
कुछ न बिगड़ेगा सघन विश्वास का
गीत बदली है घनी आषाढ़ की
धूल मन की नेह से धोती हुई

गीत रोली आस्था की है
रोशनी को पूजते घर-द्वार सी
एक छवि है, टेरती है जो
प्रार्थना-सी, मंत्र-सी, त्यौहार-सी
गीत फिर उठती हुई आवाज है
बोझ कल का बिन थके ढोती हुई

See also  समस्या का समाधान | प्रेमशंकर मिश्र

गीत है पावन ऋचा अनुभूति की
जो लिखी है प्रकृति के भी भाल पर
गीत संस्कृति है समन्वय की
एक डाली झुकी जैसे ताल प
गीत फिर आती हुई तारीख है
क्रूर यादें भीड़ में खोती हुई