एक हरा जंगल | कुँवर नारायण

एक हरा जंगल | कुँवर नारायण

एक हरा जंगल धमनियों में जलता है।
तुम्हारे आँचल में आग…
चाहता हूँ झपटकर अलग कर दूँ तुम्हें
उन तमाम संदर्भों से जिनमें तुम बेचैन हो
और राख हो जाने से पहले ही
उस सारे दृश्य को बचाकर
किसी दूसरी दुनिया के अपने आविष्कार में शामिल कर लूँ लपटें
एक नए तट की शीतल सदाशयता को छूकर लौट जायें।

See also  बज रहे संतूर | पूर्णिमा वर्मन