एक गर्भवती औरत के प्रति दो कविताएँ | ज्ञानेन्द्रपति
एक गर्भवती औरत के प्रति दो कविताएँ | ज्ञानेन्द्रपति

एक गर्भवती औरत के प्रति दो कविताएँ | ज्ञानेन्द्रपति

एक गर्भवती औरत के प्रति दो कविताएँ | ज्ञानेन्द्रपति

1 .

यह तुम्हारा उदर ब्रह्मांड हो गया है।
इसमें क्या है ? एक बन रहा शिशु-भर ?
झिल्ली में लिपटी मांस पहनती चेतना। बस ?

कितनी फैलती जा रही है परिधि तुम्हारे उदर की
                              तुम क्या जानो
कि अंतरिक्ष तक चली गई है यह विरूप गोलाई और ये
पेड़-पौधे, मकान, सड़कें, मैं, यह पोल, वह कुत्ता, उछलता वह मेढक
रँभाती गाय, बाड़ कतरता माली, क्षितिज पर का सूरज
सब उसके अंदर चले गए हैं
और तुम भी

READ  बातों की रेल | फहीम अहमद

2 .

निरंतर निर्माण में रत है तुम्हारा उदर
तुम्हारा रक्त, तुम्हारी मज्जा, तुम्हारा जीवन-रस
सब मिल कर जो रच रहे हैं
वह क्या है ? एक
कनखजूरा
जो अकस्मात किसी बूट के नीचे आ जाएगा।
या किसी आदमजाद को डँसने के प्रयास के अपराध में
थुरकुच कर
सफाई के खयाल से सड़क पर से किनारे हटा दिया जाएगा
                                                    – वही एक
कनखजूरा ? घेर कर जिसके लिथड़े शव को
खड़े होंगे गाँव के सारे संभ्रांत लोग ईश्वर को धन्यवाद देते
और यदि कोई विद्रोही कवि हुआ वहाँ ईश्वर और सफाई
और स्वयं
पर थूक कर लिख देगा जिस पर एक कविता और
आकर ओढ़ चादर सो जाएगा। वही
एक कनखजूरा रच रही हो तुम ?

किसी अबोध की तरह ताकती हो मेरा प्रश्न। तुम्हें
पता नहीं अपने फूले हुए पेट में सहेजते हुए जिसको
पिला रही हो अपना रक्त, श्रम, चौकसी
वह क्या है ? मुझे है
पता
यह न हो वही कनखजूरा
पर हो जाएगा।

READ  भेड़ाघाट | प्रभुनारायण पटेल

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *