एक अनछुई जिंदगी
एक अनछुई जिंदगी

यूँ ही किसी की जिंदगी में
एक नेह भरा निमंत्रण
और बड़ी दूर से देखना…
हँसती हुई निगाहें पास बुलाती हैं
जाने के लिए एक कदम भी नहीं उठता
लेकिन कदमों की आहट जिलाए रखती है
कहने को तो मैं कुछ भी नहीं कह पाता
मेरा न कुछ कह पाना, कुछ तो कह ही देता होगा
फिर भी जिंदगी दाँव पर लगा कर खेलना
किसी मजबूरी से कम नहीं है
जीतने की पुरजोर कोशिश में एक हार
शायद अनछुई जिंदगी से कीमती है।

READ  दरवाज़े होंठ हैं तुम्हारे | पंकज चतुर्वेदी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *