मेरे घर में रहते थे दो जहरीले साँप
माँ ने इन्हें देखा था
उनके सिर पर उगी हुई थी बालों की कँलगी
पिता ने इन्हें फुँफकाराते हुए देखा था

सोते समय जब वे धरन पर लटके हुए दिखाई देते थे
पिता गोहार लगा कर बटोर लेते थे गाँव

लाठी बल्लम भाला लेकर आते थे गाँव वाले
लेकिन देखते देखते गायब हो जाते थे साँप
हाथों में थमी रह जाती थी लाठियाँ

See also  आजादी की उड़ानें

साँप छोड़ जाते थे दहशत के केंचुल

एक दिन सँपेरे आए
बीन बजाकर निकाले दो साँप

सँपेरों ने कहा – इन जहरीले साँपों के बीच
कैसे रहते थे आप लोग
ये सौ साल पुराने साँप हैं
काट ले तो न माँगे पानी
ये आदमी से भी जहरीले साँप हैं

पिता प्रसन्न हुए – चलो निकल तो आए साँप

See also  थैंक्यू मरजीना | रतीनाथ योगेश्वर

माँ अब भी चिहा उठती है
– देखो देखो वे हैं साँप