डिप्सोमेनिया | प्रदीप जिलवाने
डिप्सोमेनिया | प्रदीप जिलवाने

डिप्सोमेनिया | प्रदीप जिलवाने

डिप्सोमेनिया | प्रदीप जिलवाने

अँधेरे की शक्ल पहचानने लगा हूँ मैं
उजाले को आवाज से जानने लगा हूँ मैं

मगर समय की कोई झरी हुई पत्ती नहीं हूँ मैं
कि मैं फिर जन्म लेना चाहता हूँ
मुझे अपने गर्भ में जगह दे जिन्दगी।

(नशा करने की प्रबल इच्छा की स्थिति)

READ  तुम्हारे साथ चलते हुए | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *