धीरे से कहती थी नानी | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता
धीरे से कहती थी नानी | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

मिलने से घटती हैं दूरियाँ
आने-जाने से बढ़ता है प्यार
शरमाने से बचती हैं भावनाएँ
चलने से बनती है राह

जूझना सीखो बेटा! जूझना
जूझने से खत्म होती हैं रुकावटें
कभी-कभी मेरा माथा सहलाते हुए
धीरे से कहती थीं नानी।

READ  सपनों को पकड़ने वाला

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *