दर्दों का घेरा | रमेश पोखरियाल
दर्दों का घेरा | रमेश पोखरियाल

दर्दों का घेरा | रमेश पोखरियाल

दर्दों का घेरा | रमेश पोखरियाल

हर दुख लगा जग में मेरा है,
इस तरह दर्दों का घेरा है।

कभी अपना भी दूर जाता रहा
मैं अकेला स्वयं को भुलाता रहा
यहाँ सुख के संग संग ही दुख का बसेरा है
इस तरह दर्दों का घेरा है।

READ  जरूर जाऊँगा कलकत्ता | जीतेन्द्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

मैं तो तिल-तिल ही निज को जलाता रहा,
ठोकरें हर कदम पर भी खाता रहा।
मेरे दर्दों का लगा आज मेला है,
इस तरह दर्दों का घेरा है।

जिंदगी-मौत दोनों ही संग संग रहे,
जाने जीवन में कितने थपेड़े सहे।
हर थपेड़ा हुआ आज मेरा है,
इस तरह दर्दों का घेरा है।

READ  वोट | गोरख पाण्डेय

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *