दाना | अरुण कमल

दाना | अरुण कमल

वह स्त्री फँटक रही है गेहूँ
दोनों हाथ सूप को उठाते-गिराते
हथेलियों की थाप-थाप्प
और अन्न की झनकार
स्तनों का उठना-गिरना लगातार –
घुटनों तक साड़ी समेटे वह स्त्री
जो खुद एक दाना है गेहूँ का –
धूर उड़ रही है केश उड़ रहे हैं
यह धूप यह हवा यह ठहरा आसमान
बस एक सुख है बस एक शांति
बस एक थाप एक झनकार।

See also  घुलते हुए गलते हुए | केदारनाथ सिंह