दादी जी के लिए | नरेश अग्रवाल
दादी जी के लिए | नरेश अग्रवाल

दादी जी के लिए | नरेश अग्रवाल

दादी जी के लिए | नरेश अग्रवाल

तुम नहीं हो
फिर भी हमें लगता है
तुम यहीं कहीं हो

कभी घड़े के पानी की तरह
उतरती हो हमारे गले में
कभी अन्न का स्वाद बनकर
शांत करती हो हमारी भूख

दीये की लौ की तरह

READ  कोहरे में | प्रयाग शुक्ला

जलती हो हमारी पूजा में
फूलों की सुगंध बनकर
बसती हो हमारी प्रार्थना में

एक आभास की तरह
जिंदा हो हमारी रग-रग में
हवा की तरह मौजूद हो
हमारे हर दुख-सुख में

तुम यहीं कहीं
बसी हुई हो हमारे दिल में
जैसे मौजूद थे हम कभी
तुम्हारी कोख में।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *