चुप बैठा धुनिया | अवनीश सिंह चौहान

चुप बैठा धुनिया | अवनीश सिंह चौहान

सोच रहा
चुप बैठा धुनिया

भीड़-भाड़ वह
चहल पहल वह
बंद द्वार का
एक महल वह

ढोल मढ़ी-सी
लगती दुनिया

मेहनत के मुँह
बँध मुसीका
घुटता जाता
गला खुशी का

ताड़ रहा है
सब कुछ गुनिया

फैला भीतर
तक सन्नाटा
अंधियारों ने
सब कुछ पाटा

See also  स्त्री

कहाँ-कहाँ से
टूटी पुनिया