चिट्ठियाँ
चिट्ठियाँ

पापा को चिट्ठी लिखते वक्त
हमेशा माँ थोड़ी जगह
मेरे लिए छोड़ देती थी
शुरू-शुरू में उस जगह पर मैं
फूल, तितली, मुर्गी और कौए
की तसवीर बनाता था।
धीरे-धीरे मैं भी कुछ लिखने लगा
माँ, पापा, दीदी…
आज बीस साल बाद
पीछे मुड़कर देखूँ तो
वे चिट्ठियाँ उत्प्रेरक थीं
मेरे लेखन के पीछे।

READ  पोर-रंध्रों ने | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *