चीख | रति सक्सेना
चीख | रति सक्सेना

चीख | रति सक्सेना

चीख | रति सक्सेना

मेरे गले से निकली
चीख
नही पाती है जगह, जमीन पर,
अंबर पर
तो
दुबक जाती है
मेरी छातियों में,
मेरे उदर और जंघाओं में
मेरे गर्भाशय में

वे डर जाते हैं
मेरी चीख से
नाखूनों से
उधेड़ देते हैं खाल
और निकाल मेरे गर्भाशय को
गाड़ देते हैं

READ  बहुत दिनों के बाद | माहेश्वर तिवारी

अब मेरा गर्भाशय
इस जमीन पर
खड़ा होगा
बन जायेगा दरख्त
उगायेगा
करोड़ों चीखों को

नकली सभ्यता के किले की
चूले हिलाने के लिये
एक चीख मुकम्मिल है

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *