‘बूढ़े बच्चों’ के नन्हें हाथ | असलम हसन
‘बूढ़े बच्चों’ के नन्हें हाथ | असलम हसन

‘बूढ़े बच्चों’ के नन्हें हाथ | असलम हसन

‘बूढ़े बच्चों’ के नन्हें हाथ | असलम हसन

‘बूढ़े बच्चों’ के नन्हें हाथ
अपनी बदरंग दुनिया में बुनते हैं
ताना-बाना
रंग-बिरंगे धागों का
जिंदगी के मासूम बेलबूटों से वे सजाते हैं
कालीन का बदन
और आँखों की अपनी रोशनी से भर देते हैं
उसका दामन
और जमीन पर कभी न पड़ने वाले
नाजुक पाँवों की खातिर
संगमरमरी फर्श पर बिछाते हैं
मखमली आराम
‘बूढ़े बच्चों’ के नन्हें हाथ…

(कालीन उद्योग में कार्य करने वाले समय से पहले बूढ़े हो चुके बच्चों के नाम)

READ  कहना | बसंत त्रिपाठी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *