भ्रांति | अशोक कुमार
भ्रांति | अशोक कुमार

भ्रांति | अशोक कुमार

भ्रांति | अशोक कुमार

देखने देते हो आसमान
पालने देते हो उड़ान के सपने
और फिर
उठा देते हो काँच की दीवारें चारों तरफ
ताके हम बाहर साफ़ देख सकें
और समझें
कि हम उड़ने के लिए
आज़ाद हैं लेकिन
जैसे ही उड़ान की
कोशिश करें
दीवार से टकराएँ
टकरा कर सर फोड़ लें,
गिर पड़ें,
मर जाएँ !

READ  झुकी कमान | चंद्रधर शर्मा गुलेरी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *