भीत | अरुण कमल

भीत | अरुण कमल

मेरी एक तरफ बूढ़े हैं
पीठ टिकाए बहुत पहले से बैठे जगह लूट
कि उतरेगी पहले उन्हीं पर धूप
मेरी दूसरी तरफ बच्चे हैं
मेरी आड़ ले खेलते क्रिकेट
कि गेंद यहीं जाएगी रुक

मैं एक भीत
खिर रही है एक-एक ईंट
गारा बन चुका है धूर

See also  सभ्यता के खड़ंजे पर

पर गिरूँ तो किधर मैं किस तरफ
खड़ा खड़ा दुखने लगा पैर।