बंजर | दिव्या माथुर
बंजर | दिव्या माथुर

बंजर | दिव्या माथुर

बंजर | दिव्या माथुर

अंजाम जानते हो फिर भी
क्यों बोते हो बीज नया
मेरे शक के कीटाणु ले
ये पनप कभी पायेगा क्या
छलनी छलनी मैं हूँ अब
कुछ भी तो ठहर नहीं पाता
पत्थर से सिर फोड़ोगे
जो तुमने बंजर सींचा!

READ  सूर्यघड़ी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *