...और जो मैं खो चुका हूँ | अविनाश मिश्र
...और जो मैं खो चुका हूँ | अविनाश मिश्र

…और जो मैं खो चुका हूँ | अविनाश मिश्र

…और जो मैं खो चुका हूँ | अविनाश मिश्र

उन कविताओं के बारे में क्या कहूँ
वे ऐसे ही नहीं अभिहित हुई थीं
जैसे यह – एक आत्मप्रलाप में विन्यस्त होती हुई

एक प्रकाश्य-प्रक्रिया के समय
वे एक सायास हनन का शिकार हुईं
और गुजर गईं अनंत में

READ  फिर हो जाएँगी जल

मेरे भीतर बह रहा रक्त जानता है
कि वे अनंत से नहीं आई थीं

उनका प्रतिरूप केवल स्मृति में सुरक्षित था
इस हनन से पूर्व
वे लगभग याद थीं मुझे

अब उनकी पंक्तियों का क्रम मैं भूलने लगा हूँ

अब मात्र शीर्षक याद हैं उनके

अब उनके अस्तित्व के विषय में मेरे विचार
ईश्वर के अस्तित्व के विषय में
मेरे विचारों से मिलते-जुलते हैं

READ  मेरी यादों के कर्ज में जकड़ते वजू़द पर | प्रतिभा चौहान

कहीं कोई विरोध नहीं
इस सहमत समय में
उन्हें खोकर ही उनसे बचा जा सकता था

लेकिन इस बदलाव ने मेरी मासूमियत मुझसे छीन ली है
इस स्वीकार को अस्वीकार करने की
मैं भरसक कोशिश करता हूँ
लेकिन कर नहीं पाता

बस इतना ही सच हूँ
मैं स्थगित पंक्तियों का कवि
तुम्हें खोकर
यूँ होकर

READ  सपनों की साँकल | मधु प्रसाद

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *