अतिथि | आल्दा मेरीनी

अतिथि | आल्दा मेरीनी

तुम एक रात नशे में आए
दुस्साहसिक इशारा करते हुए
उस आदमी की तरह जो औरत को फँसाना चाहता है,
अपने अँधेरे फंदे में
और मुझे तुम पर भरोसा नहीं था
तुम कुटिल अवसरवादी।
मेरी नेकनीयती पर
तुम अपनी मलिन श्रोणि को गिराने देते
तुम्हारे तमाम धोखे के बावजूद,
तुमने एक मृत अपराध किया था

See also  दिन होगा | हरे प्रकाश उपाध्याय