अंधकार | अरुण कमल
अंधकार | अरुण कमल

अंधकार | अरुण कमल

अंधकार | अरुण कमल

मैं आदी हो गया था उस खिड़की का
जो थोड़ी दूर पर सामने खुलती थी रोज
रात के करीब आठ बजे सातवीं या आठवीं मंजिल पर
और नग सी रोशनी ठहर जाती थी वहाँ –
एक स्‍त्री आती और दोनों हाथ खिड़की की चौखट पर
रख केहुनियाँ निकाले
खड़ी रहती कुछ देर रोशनी छेंकती
और फिर बच जाती केवल रोशनी

READ  अक्टूबर के आरंभ की बरसती साँझ | बसंत त्रिपाठी

आज भी आठ बजा
नौ
ग्‍यारह

बस अंधकार था वहाँ
सातवीं या आठवीं मंजिल पर थोड़ी दूर
अंधकार

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *