अगर मगर | अरुण देव
अगर मगर | अरुण देव

अगर मगर | अरुण देव

अगर मगर | अरुण देव

तुम अगर नदी रहती तो मैं एक नाव बन तैरता रहता
अगर तुम वृक्ष रहती तो बया बन एक घोंसला बनाता तुम्हारे हरे पत्तों के बीच

अगर तुम कपास रहती बन जाता वस्त्र छापे का रंग बन चढ़ जाता
कि धोने से भी न उतरता

READ  सोच

अगर तुम आँधी रहती तो मैं एक तिनका बन उसके भँवर में घूमता ही रहता
कभी नहीं निकलता उससे बाहर

अगर शून्य होती तो तुम्हारे आगे कोई अंक बन जुड़ जाता
हो जाती तुम अनेक

तुम्हारे हर रूप में तुम्हारे साथ रहता

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *