आशाएँ | अभिमन्यु अनत
आशाएँ | अभिमन्यु अनत

आशाएँ | अभिमन्यु अनत

आशाएँ | अभिमन्यु अनत

जब दिन-दहाड़े
गाँव में प्रवेश कर
वह भेड़िया खूँख्वार
दोनों के उस पहले बच्चे को
खाकर चला गया
दिन तब रात बना रहा
गाँव के लोग दरवाजे बंद किए
रहे रो-धोकर अकेले में
एक दूसरे को दूसरे से
आश्वासन मिला ।
कोई बात नहीं अभी तो पड़ी है जिंदगी
जन्मा लेंगे हम बच्चे कई
झाड़ियों के बीच पैने कानों से
एक दूसरे भेड़िये ने यह सुना
अपनी लंबी जीभ लपलपाता रहा।

READ  चट्टानें | नरेश सक्सेना

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *