आज के दिन | माहेश्वर तिवारी
आज के दिन | माहेश्वर तिवारी

आज के दिन | माहेश्वर तिवारी

आज के दिन | माहेश्वर तिवारी

लग रहा है
नहीं चौदह वर्ष बीते
आज के दिन भी।

खंडहर-सी हैं अयोध्याएँ
ढह चुकी हैं
सूर्य को अंकवार देती
गुंबदें-मीनार
हाथ में है एक टूटा धनुष
तरकस में
पड़े हैं तीर सारे
ढह गई है किले की दीवार,

READ  तलाक | मुंशी रहमान खान

आ गया कैसा समय
जो तेज चाकू की तरह
महसूस होती
पीठ में चुभती हुई पिन भी।

आज कितनी
नाप आए हैं
समय की दूरियाँ
आदमी के पाँव
किंतु अब भी है
खड़ा टूटी पतीली लिए
अपना ऊँघता-सा गाँव

दूसरों की जगह
वैसे ले चुकी हैं
छतें पक्की और
कुछ टिन भी।

READ  यु़द्ध के आसार चढ़ते जा रहे हैं | कृष्ण कुमार

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *