Huma Qureshi at cannes 2019
Huma Qureshi at cannes 2019

बॉलीवुड  एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत के बाद कान फिल्‍म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने हुमा कुरैशी कान पहुँच चुकी है. हुमा कुरैशी 72 कान फिल्‍म फेस्टिवल का हिस्सा बनेगी। कान पहुंची हुमा ने अपनी एयरपोर्ट की एक  फोटो शेयर की. इसमें हुमा अपने भारी-भरकम लगेज के साथ दिखाई दे रहीं हैं.

आपको बता दें कि दूसरा मौका है, जब हुमा इस इवेंट में पहुंचेंगी। इससे पहले पिछले साल उन्‍होंने रेड कार्पेट पर एक यूनीक पैंटसूट पहना था।

इससे पहले शुक्रवार को हिना खान ने कान फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार डेब्यू किया और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हिना ने जायद नाकड़  का सिल्वर कलर का सिमरी गाउन पहना था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं. रेड कारपेट पर वॉक करते हुए हिना खान  ने अलग-अलग अंदाज में पॉज दिए और उनकी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.  

READ  दुनिया के 25+ सबसे अद्भुत पुस्तकालय

दीपिका पादुकोण पहले ही  रेड कारपेट पर बिखेर चुकी है जलवे 

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस  दीपिका पादुकोण  ने गुरुवार शाम जहां  कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival)  के रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे. वहीं, उन्होंने आज यानि शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की तस्वीरें शेयर की हैं. दीपिका पादुकोण  ने दूसरे दिन की कई अलग-अलग तस्वीरें शेयर की. वो सभी तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. 

READ  बिग बॉस कपल्स: "बिग बॉस हाउस" के अंदर प्यार पाने वाले कंटेस्टेंट

वहीँ ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर 19 मई को उतरेंगी।

वैसे आपको ये जानका काफी हैरानी होगी कि  इस साल भारत से कोई भी फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल नही हो रही हैं. कान में दुनिया भर की फिल्मों का चार मुख्य और आधिकारिक श्रेणियों में प्रदर्शन होता है। कान फिल्म फेस्टिवल की आयोजन टीम अपने प्रतिनिधि भी दुनिया के तमाम देशों में फिल्में चुनने के लिए भेजती है। लेकिन, कान फिल्म फेस्टिवल में इस साल किसी भी भारतीय फिल्म को किसी भी कैटेगरी में जगह तक नहीं मिली है। कान फिल्म फेस्टिवल की आधिकारिक श्रेणियों के नाम हैं, कंपटीशन सेक्शन, ए सर्टेन रिगार्ड सेक्शन, क्रिटिक्स वीक सेक्शन और डायरेक्टर्स फोर्टनाइट। लेकिन इनमे से किसी भी श्रेणी में भारत की कोई फिल्म शामिल नहीं है.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *