bjp_congress_twitter-war, पीएम मोदी पर CM भूपेश का बड़ा हमला, कहा- दुश्मन की कैद में हो वीर सपूत और चौकीदार बूथ मजबूत करने में है व्यस्त, भाजपा ने कहा- नापाक जुबान बोल रहे बघेल
bjp_congress_twitter-war, पीएम मोदी पर CM भूपेश का बड़ा हमला, कहा- दुश्मन की कैद में हो वीर सपूत और चौकीदार बूथ मजबूत करने में है व्यस्त, भाजपा ने कहा- नापाक जुबान बोल रहे बघेल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा के “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम शुरु किये जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के ऊपर निशाना साधते हुए इसे सबसे खतरनाक बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, “सबसे खतरनाक होता है — जब सरहद पार दुश्मन की कैद में हो वीर सपूत और चौकीदार व्यस्त रहे करने में बूथ मजबूत”

READ  बारीक़ से बारीक़ काल गणना हमारे सनातन शास्त्रों में

Bhupesh Baghel@bhupeshbaghel

सबसे खतरनाक होता है —

जब सरहद पार दुश्मन की कैद में हो वीर सपूत
और चौकीदार व्यस्त रहे करने में बूथ मजबूत।#MeraJawanSabseMajboot2,3342:02 PM – Feb 28, 2019Twitter Ads info and privacy793 people are talking about this


इस ट्वीट से बौखलाई भाजपा ने भी सीएम भूपेश बघेल के ऊपर हमला बोला. भाजपा ने सीएम बघेल के रिट्वीट करते हुए कहा, “ख़त्म करो कांग्रेस का खेल ना-पाक ज़ुबान बोल रहे @bhupeshbaghel अप्रिय कांग्रेस, देश बाँट दिया अब और क्या-क्या बाँटोगे? लानत है.”

READ  Palak Tiwari ने OPEN ब्लेजर में कराया BOLD फोटोशूट

BJP Chhattisgarh@BJP4CGState

ख़त्म करो कांग्रेस का खेल
ना-पाक ज़ुबान बोल रहे @bhupeshbaghel

अप्रिय कांग्रेस, देश बाँट दिया अब और क्या-क्या बाँटोगे? लानत है।Bhupesh Baghel@bhupeshbaghelसबसे खतरनाक होता है —

जब सरहद पार दुश्मन की कैद में हो वीर सपूत
और चौकीदार व्यस्त रहे करने में बूथ मजबूत।#MeraJawanSabseMajboot
402:38 PM – Feb 28, 2019Twitter Ads info and privacy24 people are talking about this


आपको बता दें भाजपा के बूथ कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई नेताओं ने निशाना साधा था और उन्हें देश के हालात याद दिलाते हुए इस राजनैतिक कार्यक्रम को रद्द करने की नसीहत दी थी. उसके बावजूद मोदी ने भारत-पाक में चल रहे तनातनी के बीच इस कार्यक्रम में शिरकर की.

READ  एमपेम्बा प्रभाव (The Mpemba Effect)

यह भी पढ़ें

भारत-पाक तनाव के बीच मोदी ने की भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम की शुरुआत, कहा- बूथ कार्यकर्ता 10 परिवारों से घनिष्ठ संबंध बनाएं और वोटर्स को बूथ तक लेकर आएं

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *