पीपल का पत्ता खाने के फायदे

1. पीपल का पत्ता बुखार के लिए

यदि आप तेज बुखार से पीड़ित हैं, तो पीपल के पेड़ का पत्ता आपकी मदद कर सकता है।

इसके लिए पीपल के पेड़ की कुछ कच्ची पत्तियां लें। इन्हें दूध में डालकर उबालें। इसमें थोड़ी चीनी डालें।

इस मिश्रण को दिन में दो बार लें। इससे आपको बुखार में मदद मिलेगी।

2. पीपल का पत्ता अस्थमा में खाएं

अस्थमा जैसी बिमारी में भी पीपल के पत्ते सहायक होते हैं।

इसके लिए कुछ पीपल की पत्तियां लें। आप इसका पाउडर भी ले सकते हैं। इन्हें दूध में डालकर उबालें।

इसमें थोड़ा शहद या चीनी डालकर इसका सेवन करें। दिन में दो बार इसका सेवन करने से अस्थमा में मदद मिलेगी।

3. पीपल के पत्ते के फायदे आँखों के लिए

यदि आपको आँखों में दर्द है, आप पीपल के पत्ते खा सकते हैं। पीपल के पत्ते आपकी आँख को आराम देंगे और दर्द को दूर करेंगे।

इसके लिए आप या तो पीपल की पत्तियों को दूध के साथ लें। या फिर आप पीपल की पत्तियों को पीसकर आँखों पर लगायें।

See also  हिचकी के लिए क्या इलाज है?

इससे आँखों को ठंडक मिलेगी और दर्द दूर होगा।

4. पीपल के पत्ते दांतों के लिए

कई लोग दांत में पीपल की पत्तियों और तने से ब्रश करना पसंद करते हैं।

यदि आपके दांतों में कीड़ें हैं या फिर मुंह से बदबू आती है, तो आप पीपल की कच्ची जड़ लें और उसको दांतों में रगडें।

इससे आपको दांतों के कीड़ों से छुटकारा मिलेगा और आपका दांत का दर्द भी दूर होगा।

पीपल के पत्ते खाने से आपके मुंह की बदबू भी दूर हो जायेगी।

5. पीपल के पत्ते खाने से नकसीर दूर हो जाती है

गर्मियों में बच्चे अक्सर नकसीर से पीड़ित हो जाते हैं। नकसीर में बिना वजह नाक से खून बहने लगता है। इसका कारण अत्यधिक गर्मी को कहा जाता है।

इस स्तिथि में पीपल की पत्तियां आपकी मदद कर सकती हैं। आपको सिर्फ इतना करना है कि आप पीपल की कच्ची पत्तियां का लें।

See also  मानव स्वास्थ्य के लिए जिंक (Zn) किस प्रकार आवश्यक है इसकी कमी से क्या रोग हो सकते है ?

या फिर आप पीपल की पत्तियों को पानी में उबालें और फिर उस पानी को पी लें।

इससे आपको प्राकृतिक रूप से ठंडक मिलेगी और नकसीर से मदद मिलेगी।

6. पीपल के पत्ते से हृदय रोग का इलाज

पीपल के पत्ते दिल के रोग में भी सहायक हैं।

इसके लिए कुछ पीपल की पत्तियां लें और इन्हें रात में एक पानी के बर्तन में डाल दें और इसे डला रहने दें।

अगले दिन इस पानी को दो-तीन बार में पी लें। इस उपाय से कमजोर दिल और दिल के रोग के इलाज में सहायता मिलती है।

पीपल का पत्ता खाने की विधि

  1. करीबन 15 पीपल की हर्री पत्तियां लें।
  2. एक कैंची की मदद से पत्ते का उपरी और नीचला हिस्सा काट दें और हटा दें।
  3. अब पत्तियों को साफ़ करें और एक बर्तन में डालकर पानी में उबालें।
  4. आंच धीमी रखें और अच्छे से उबलने दें।
  5. ठंडा होने दें और आंच से उतार लें।
  6. अब आपकी औषधि तैयार है।
  7. इसे तीन हिस्सों में निकाल लें और दिन में तीन बार सेवन करें।
  8. यदि आपको हाल ही में दिल का दौरा पड़ा है तो आप कुछ दिन के बाद इसका सेवन करें।
  9. इस औषधि का 15 दिनों तक लगातार सेवन करने से आपको दिल के दौरे का खतरा कम हो जाता है।
See also  फैटी लिवर क्या होता है इस से बचने के घरेलू उपाय क्या है?

पीपल के पत्ते खाने के नियम

  • पीपल के पत्ते की दवाई कभी खाली पेट ना लें। हमेश ध्यान रहे कि आप इससे पहले कुछ का लें और फिर इसका सेवन करें।
  • इस दवाई को लेते समय कुछ परहेज करें। तली हुई चीज और मसालेदार चीजों से परहेज करें।
  • जब आप इस दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आप बहुत से फल खाएं जिससे इसका असर जल्दी हो। इसके लिए आप आम, अनार, सेब, मेथी के बीज, काला चना, दही आदि लें।
  • यदि आप पहले से ही कोई दवाई ले रहे हैं, तो पीपल के पत्ते खाने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूरी करें।