उत्खनन | हरीशचंद्र पांडे
उत्खनन | हरीशचंद्र पांडे

उत्खनन | हरीशचंद्र पांडे

उत्खनन | हरीशचंद्र पांडे

केवल सभ्यताएँ नहीं मिलती
उत्खनन में सभ्यताओं के कटे हाथ भी मिलते हैं

आप इतिहास में दर्ज एक कलात्मक मूँठ को ढूँढ़ने निकलते हैं
उसकी जगह कलम किया हुआ सिर मिलता है

चाहे से, न चाहा गया अधिक मिलता है कभी-कभी

यह बिल्कुल संभव है कि कभी
गांधी को अपने तरीके से खोजने निकले लोगों के हाथ
चश्मे के एक जोड़े के पहले
कटी छातियों की जोड़ियों से मिलें

READ  पगडंडी

शायद ही कोई बता पाए
ये इधर से उधर भागती स्त्रियों के हैं
या उधर से इधर भागती

और शायद ही मिले चीख पुकारों का संग्रहालय

मिलेगा तो कोई यह कहते हुए मिलेगा पीछे मुड़ते हुए
कि बर्बरों को फाँसी पर लटका दिया गया है
और वह भी इस वजन से कहेगा
जैसे मंशाओं को फाँसी पर लटका दिया गया है

READ  आँखों की धुंध में | भुवनेश्वर

उत्खनन में मंशाओं की बड़ी भूमिका होती है

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *