टुकड़े-टुकड़े छितरी धूप
टुकड़े-टुकड़े छितरी धूप

साढ़े सात बजे कमरे में
टुकड़े-टुकड़े छितरी धूप!!

सुबह हुई अलार्म बजे से
‘जमा करो पानी’ का जोर
इधर बनाना टिफिन सुबह का
उधर खाँसते नल का शोर
दो घंटे के इस ’बादल’ से
करना वर्तन सरवर-कूप!

लटका टूटा कान लिए कप
बुझा रही गौरइया प्यास
वहीं पुराने टब में पसरे
मनीप्लांट में जिंदा आस
डबर-डबर-सी आँखों में है
बालकनी का मनहर रूप!

READ  कहानी | दिव्या माथुर

एक सुबह से उठा-पटक, पर
इस हासिल का कारण कौन 
आँखों के काले घेरों से
जाने कितने सूरज मौन
ढूँढ़ रहे हैं आईने में
उम्मीदों का सजा स्वरूप! 

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *