निष्ठाग की गंगा
निष्ठाग की गंगा

जिसने स्‍वयं पचाकर विष को,
बाँट दिया अमृत औरों में
कर्ज आज भी चढ़ा हुआ है,
अपनी इन नस-नस पोरों में।

अपनी खोट दूर करने को,
तप कर हमें खरा होना है
किसी प्रतिक्रिया के बदले,
सच्‍चाई और साहस बोना है
देखो हम गुमराह न हों
कुछ बहके-बहके से शोरों में।

READ  नौका

हमें अभावों विपदाओं को
लोरी गीत सुनाना होगा
अपनी इस धरती की माटी
कंचन हमें बनाना होगा
अपनी मुक्ति नहीं बाँटेंगे
कुछ झूठे दावेदारों में।

संस्‍कृति का विरवा अपने
आँगन में एक लगाना होगा
मानवता की सच्‍ची मेहँदी
सीमा के हाथ रचाना होगा
लहराए पलकों के भीतर
निष्‍ठा की गंगा कोरों में।

READ  शरद का यह नीला आकाश | त्रिलोचन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *