सोच और सच
सोच और सच

पलंग पर लेट कर
शाम के वक्त
कुछ सोच रहा था
कुछ सोच रहा था
तो छिपकली की आवाज
निकली चिल-चिल
किसी ने कहा था
जब कभी कुछ सोचते वक्त
छिपकली की आवाज निकली
तो वह सच निकलेगा।
क्या थी मेरी सोच?
मेरा सपना?
कब होगा वह सच?

READ  बेटियाँ | मनोज तिवारी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *