औरतें -1
औरतें -1

कहाँ हैं औरतें ? 
ज़िंदगी को रेशा-रेशा उधेड़ती 
वक्त की चमकीली सलाइयों में 
अपने ख्वाबों के फंदे डालती 
घायल उँगलियों को तेज़ी से चला रही हैं औरतें

एक रात में समूचा युग पार करतीं 
हाँफती हैं वे 
लाल तारे से लेती हैं थोड़ी-सी ऊर्जा 
फिर एक युग की यात्रा के लिए 
तैयार हो रही हैं औरतें

READ  साहब लोग रेनकोट ढूँढ़ रहे हैं | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

अपने दुखों की मोटी नकाब को 
तीखी निगाहों से भेदती 
वे हैं कुलाँचें मारने की फिराक में 
ओह, सूर्य किरनों को पकड़ रही हैं औरतें

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *