खुशियाँ मनाने से
खुशियाँ मनाने से

भूख थोड़ा कम लगती है
नग्नता धरोहर बन जाती है संस्कृति की
खूब बिकती है भीतर की लाचारी
बाहर की दुकान पर
नाचने से शरीर की हड्डियाँ नहीं दिखाई पड़तीं
नाच हर आदमी को अच्छा लगता है

बात थोड़ा कम कहने में ही
कविता रहती है
इस तरह का ऐलान है शायद।

READ  बेरोजगार | लाल सिंह दिल

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *