मैं मजदूर
मैं मजदूर

अपने जीवन में एक घर नहीं बना सका छत का
जो भी बहाया पसीना
उसके बदले जमीन खरीदा
और फूस लिया पेट काट कर

जैसे-तैसे गुजर रहा जीवन
इसी से दाल के दाने चुनता हूँ
ईंट के चूल्हे पर पकाता हूँ रोटियाँ
अपने घर से हजारों कोस दूर

दूर देश में जहाँ पाँच हाथ जमीन है मेरे नाम
उस पर भी सबकी नजर लगी हुई है

READ  प्रेम | नेहा नरूका

वर्शों बेघर रहने के बाद अब सोचता हूँ कि
फूस का ही घर बना लूँ

लेकिन डर लगता है कि
कहीं कोई उसमें भी रातों-रात तीली न लगा दे।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *