स्वाद आम का
स्वाद आम का

आम खा रही
अपनी नातिन
स्वाद मुझे आता है।

चटखारे ले
हूँ-हूँ करती
आम चूसती,
स्वाद की लय में
सिर डोले तो
आँख मटकती

मुक्त हृदय का भाव
दृगों को
गीला कर जाता है।

याद बचपने की
वह माली
और बगीचा
आम उठा भागा
तो उसने मुझे दबोचा

भय दहशत में
स्वाद अमृत का भी
तो मर जाता है।

READ  बनारस में पिंडदान | लीना मल्होत्रा राव

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *