गाय | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

गाय | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

भोला ने उसका पगहा खोल लिया था
पर वह जाने को तैयार नहीं थी

उसने कई बार सिर हिलाया
सींग झाँटा
और अंत में हारकर धीरे-धीरे चलने लगी

दस वर्ष पूर्व वह इस खूँटे पर आई थी
यहीं वह चार बार ब्याई थी
उसके लड़के अब हल खींच रहे थे
उसकी लड़की माँ बन चुकी थी

See also  फिर-फिर | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता

उस दिन सब वहीं थे
जब वह बेची गई

वे उस आदमी की भाषा नहीं समझते थे
जो उन्हें खरीदता है
बाँधता है
दुहता है
और खूँटे से कसाईखाने तक
सुरक्षित पहुँचा देता है

वे कुछ कहना चाहते थे
पर उनके भाषा न थी

वे अपने-अपने नाद से मुँह उठाकर देख रहे थे
भोला उसे खींचे जा रहा था।

See also  बयान | नरेंद्र जैन