कवि हूँ
कवि हूँ

एक ऐसे समय में
जब शब्दों ने भी पहनने शुरू कर दिये हैं
तरह तरह के मुखौटे
शब्दों की बाजीगरी से
पहुँच रहे हैं लोग सड़क से संसद तक
एक ऐसे समय में
जब शब्द कर रहे हैं
नायकत्व के सम्मोहक अभिनय

हो रही है उनकी ताजपोशी
शीत ताप नियंत्रित कक्षों में
एक ऐसे समय में
जब शब्दों को सजाकर
नीलाम किया जा रहा है रंगीन गलियों में

READ  असहमतियाँ | प्रताप सोमवंशी

और कि नंगे हो रहे हैं शब्द
कि हाँफ रहे हैं शब्द
एक ऐसे समय में
शब्दों को बचाने की लड़ रहा हूँ लड़ाई
यह शर्म की बात है

कि मैं लिखता हूँ कविताएँ
यह गर्व की बात है

कि ऐसे खतरनाक समय में
कवि हूँ… कवि हूँ…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *