आग की जरूरत सबसे ज्यादा है | विमल चंद्र पांडेय
आग की जरूरत सबसे ज्यादा है | विमल चंद्र पांडेय

आग की जरूरत सबसे ज्यादा है | विमल चंद्र पांडेय

आग की जरूरत सबसे ज्यादा है | विमल चंद्र पांडेय

बेशक हमें जीने के लिए पानी की जरूरत है और उसे बचाया जाना चाहिए
लेकिन हमें बने रहने के लिए और खत्म होने से बचने के लिए
सबसे ज्यादा जरूरत आग की है
जो खत्म होती जा रही है

तुम्हारी हथेलियाँ अपनी हथेलियों में भरते हुए
अगर मुझे पहले जैसी गरमाहट नहीं महसूस हो रही
तो यह झूठ बहुत दिनों तक नहीं चल सकता इस बार ठंड ने कुछ रिकॉर्ड तोड़े हैं

READ  बूढ़ी

मेरे दोस्त इसी शहर में रहते हैं
और मैं आज की रात पुष्पांजलि में अकेला शराब पीता हुआ
वेटर को उठ कर गले लगाने के बारे में गंभीरता से सोच रहा हूँ
तो दोष सिर्फ ट्रैफिक का है, मैं कैसे मान लूँ

कभी किसी को यूँ ही खूब प्यार करने का मन होता है
भले ही वह पापड़ और सिगरेट सर्व करने के बाद पैसे माँगे
हम ऐसे दौर में हैं
जहाँ कोई पैसे लेकर भी कुछ देने से अंतिम समय तक बचना चाहता है

READ  तुममें लौटना | घनश्याम कुमार देवांश

हमारी आँखों में नमी है और हम इसे गुण मानते रहे हैं
हमारी कविता में तरलता है और यह संवाद करती है
मैं जानता हूँ मेरे दोस्त आज भी बड़ी जरूरतों में मेरे साथ खड़े हैं
लेकिन मैं तारतम्यता तोड़ते हुए फिर कहूँगा
अगर हमें घुट कर आत्महत्या नहीं कर लेनी
तो सबसे ज्यादा जरूरत आग की है
आँखों में, रिश्तों में और सबसे ज्यादा कविता में

READ  फिलहाल | लाल्टू

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *