आवाज़ें | लाल्टू
आवाज़ें | लाल्टू

आवाज़ें | लाल्टू

आवाज़ें | लाल्टू

दफ्तर आते ही सुबह सुबह नमस्कार कहतीं आवाज़ें
खिड़कियों के बाहर लॉन के उस पार चाय की दुकान से आतीं आवाज़ें
हँसी बतंगड़ों भरी आवाज़ों में शामिल होतीं समय परिस्थिति की आवाज़ें.

आवाज़ों के इतिहास पर वह सोचता
सफेद कागज़ों पर उनका भूगोल बनाता
आवाज़ों के फैलाव का अन्त न पाकर
हर सुबह होता आतंकित

READ  सृष्टि पर पहरा | केदारनाथ सिंह

एक दिन पाया खुद को बेचैन आवाज़ों में शामिल होने को
खिड़की से छलाँग लगाते वक्त कानों में साँ साँ गूँज रही थीं आवाज़ें.

(साक्षात्कार – 1997)

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *