नदी | राकेश रंजन
नदी | राकेश रंजन

नदी | राकेश रंजन

नदी | राकेश रंजन

मुझे सपने में दिखी
एक नदी

उसकी आँखों में भरे थे
झड़े और
सड़े हुए पत्ते और फूल
उनमें जमा था अपार
जंगल की यादों का अंधकार

उसके पैरों में फैली थी रेत
और रेत, सिर्फ रेत

कंधों पर शव लादे
अंगों पर हिंस्र मगरमच्छों के दिए हुए
जख्म लिए
खड़ी थी वह
टूट रही थी उसकी देह
हड्डियाँ उसकी
भारग्रस्त बजती थीं कट-कट

READ  किसान और आत्महत्या | हरीशचंद्र पांडे

उसके वक्ष पर पड़े थे
अकालग्रस्त मछलियों के काँटे
और सिक्के
फेंके हुए हमारे

आसपास उसके
कहीं नहीं दिखता था जीवन का
कोई पदचिह्न

मुझे सपने में दिखी वह
बरसों से खोई-सी
सोई-सी चिता पर, पराई-सी, कोई-सी
उसके लबों पर न गिला, न फरियाद !
उसे देखा यों मैंने
महान एक निद्रा के बाद !

READ  विवशता | अभिमन्यु अनत

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *