रोजी रोटी तक दिन | रविशंकर पांडेय

रोजी रोटी तक दिन | रविशंकर पांडेय

सूरज का –
एड़ी से चोटी तक दिन
डूब गया
फिर रोजी रोटी तक दिन।

सुबह शहद जैसी
तो दोपहर कसैली
चिंताएँ संध्या को
कर गयीं विषैली
प्यार भरे चुंबन से
आपसी खरोचों तक
लील गया –
बात बड़ी छोटी तक दिन।

See also  कैमरे के सामने

पेट पीठ दोनों की
अपनी मजबूरी
मिलाकर के ढोते हैं
एक अदद दूरी
याचना निराश हुई
दस्तक दे द्वार-द्वार
विनती से चला
खरी खोटी तक दिन।

पिटे हुए मोहरों ने
बिछा दिया जाल
प्यादे को काट गई
घोड़े की चाल
शहरों से चलकर के
कस्बों से गाँवों तक
सिमट गया
शतरंजी गोटी तक दिन।

See also  इन कविताओं का कवि एक सपने में मारा गया | रविकांत