चाय | रविकांत

चाय | रविकांत

न जाने कहाँ से आती है पत्ती
हर बार अलग स्वाद की
कैसा-कैसा होता है मेरा पानी!

अंदाजता हूँ चीनी
हाथ खींचकर, पहले थोड़ी
फिर और, लगभग न के बराबर
जरा-सी

कभी डालता हूँ गुड़ ही
चीनी के बजाय
बदलता हूँ जायका
अदरक, लौंग, तुलसी या इलायची से

See also  आत्महत्या करने से पहले | प्रदीप त्रिपाठी

मुँह चमकाने के लिए महज
दूध की
छोड़ता हूँ कोताही

हर नींद के बाद
खौलता हूँ
अपनी ही आँच पर

हर थकावट के बाद
हर ऊब के बाद