अभागिन प्रियतमा | रविकांत
अभागिन प्रियतमा | रविकांत

अभागिन प्रियतमा | रविकांत

अभागिन प्रियतमा | रविकांत

वह दुःख की नदी थी
थी वह एक अभागिन प्रियतमा

मन ही मन गुनती थी प्रिय का हार
नजर को उमेठे
करती रही प्रतीक्षा

चलता-फिरता जीवन भरा
जलता हुआ चलता रहा,

वह सपना था
धधकाता रहा आग

वह उमठती रही अपने में
फुँफकारते हुए जीती रही निर्द्वंद्व!

READ  धूप : एक गौरइया

हार नहीं पाई
लाज ने उसे हरा दिया

तार-तार होते हुए
हँसती रही, वह

प्रेम की बलाय नहीं पाल सकी
प्रेम के सदमे का शिकार रही वह

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *