जहाँ उम्मीद थी ज़्यादा वहीं से खाली हाथ आए | रमेश तैलंग
जहाँ उम्मीद थी ज़्यादा वहीं से खाली हाथ आए | रमेश तैलंग

जहाँ उम्मीद थी ज़्यादा वहीं से खाली हाथ आए | रमेश तैलंग

जहाँ उम्मीद थी ज़्यादा वहीं से खाली हाथ आए | रमेश तैलंग

जहाँ उम्मीद थी ज़्यादा वहीं से खाली हाथ आए
    बबूलों से बुरे निकले तेरे गुलमोहर के साए

मैं अपनी दास्ताँ तुझको सुनाता किस तरह बोलो
    कलेजा मुँह को आया औ’ कभी आँसू निकल आए

READ  हारमोनियम | मंगलेश डबराल

उदासी है कि पीछा छोड़ती ही है नहीं मेरा
    कोई बैठा रहे कब तक दुआ में हाथ फैलाए

सुबह से काम पर निकला है बेटा और माँ का मन
    हिलोरें ले रहा है, लौट कर वो जल्दी घर आए

किसी चेहरे को पढ़ना है अगर तो गौर से पढ़ना
    कहीं ऐसा न हो सहरा भी दरिया-सा नज़र आए

READ  मर्दानगी | दीपक मशाल

हजारों लमहे जी कर ज़िन्दगी का ये मिला हासिल
    तसल्ली से न जी पाए, तसल्ली से न मर पाए

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *