याद बन-बन कर गगन पर | रमानाथ अवस्थी
याद बन-बन कर गगन पर | रमानाथ अवस्थी

याद बन-बन कर गगन पर | रमानाथ अवस्थी

याद बन-बन कर गगन पर | रमानाथ अवस्थी

याद बन-बनकर गगन पर
साँवले घन छा गए हैं

ये किसी के प्यार का संदेश लाए
या किसी के अश्रु ही परदेश आए
श्याम अंतर में गला शीशा दबाए
उठ वियोगिनी देख घर मेहमान आए

धूल धोने पाँव की
सागर गगन पर आ गए हैं

READ  तितली की प्र‍तीक्षा | लीलाधर जगूड़ी

रात ने इनको गले में डालना चाहा
प्यास ने मिटकर इन्हीं को पालना चाहा
बूँद पीकर डालियाँ पत्ते नए लाईं
और बनकर फूल कलियाँ ख़ूब मुस्काईं

प्रीति रथ पर गीत चढ़ कर
रास्ता भरमा गए हैं

श्याम तन में श्याम परियों को लपेटे
घूमते हैं सिंधु का जीवन समेटे
यह किसी जलते हृदय की साधना है
दूरवाले को नयन से बाँधना है

READ  खेसाड़ी दाल की तरह निंदित | ज्ञानेन्द्रपति

रूप के राजा किसी के
रूप से शरमा गए हैं

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *