सपनों की भटकन | रति सक्सेना

सपनों की भटकन | रति सक्सेना

हर सुबह
शुरू हो जाती है, मेरे सपनों की
भटकन

वे जानते हैं, कि कहाँ जाना नहीं
गंतव्य
उनकी डायरी में दर्ज नहीं

वे परियों के पास नहीं जाते
तारों या खूबसूरती से उन्हें
लगाव नहीं

धरती के भीतर रहने वालों में से
पसंद है सिर्फ काले चीटे,
जिनका कद हाथी से कम नही

See also  मिट्टी का बर्तन

दरख्त और चिड़ियाँ भी
लुभाती नहीं

चलती गाड़ियों से पिछड़ना
प्रिय शगल है उनका
शहरों गाँवों से बचते हुए
वे पहुँच जाते हैं
उन ग्रहों पर,
जहाँ रहते हैं वे लोग,
जिन्हे हम अपनी भाषा में मरा हुआ कहते हैं

मरे हुए लोगो का किस्सा भी अजब है
वे पीछे छूटे रास्तों को बिल्कुल नहीं पहचानते
लेकिन सपनों से बतिया लेते हैं

See also  जलपरी

रात होते होते सपने
अपने डेरे पर लौट आते हैं

पुटलिया मेरे दिमाग के बीचोंबीच गढ़ी
खूँटी पर बेताल सा टाँग
खुद ब खुद सो जाते हैं

पुटलिया में बँधी सौगातें
मेरी रातों में जगती हैं