ताप हरो | माहेश्वर तिवारी
ताप हरो | माहेश्वर तिवारी

ताप हरो | माहेश्वर तिवारी

ताप हरो | माहेश्वर तिवारी

सूरज ओ
ताप हरो

जलते हैं
खरगोशों के
नन्हे पाँव
पेड़ों की
टहनियों में
सिमटी है छाँव
बादल के
फूल झरो

दुखती है
कस्तूरी हिरनों की
आँख
हंसों की
झुलस गई है
गोरी पाँख
अब तो
ऐसा न करो

READ  नहीं जीना चाहती एक स्त्री की तरह

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *